The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

15 साल के जटिल प्रक्रियाओं के सरलीकरण से प्रदेश की अधिकतम जनता सरकार की योजनाओं से होगी लाभान्वित – राजीव शर्मा

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नए वर्ष पर बड़ी सौगात दी है इस अवसर पर उन्होंने नए भवन अनुज्ञा पोर्टल लांच किया, प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में लोगों को अब मकान का नक्शा पास कराने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे जिसके लिए काग्रेस की भूपेश सरकार ने ऑनलाइन डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम की शुरुआत की है इसमें 500 वर्ग मीटर से 5382 वर्ग फीट तक के प्लाट के लिए सभी दस्तावेज सही होने पर केवल एक सेकंड में नक्शा पास हो जाएगा, राज्य शासन की इस महत्वपूर्ण कार्यप्रणाली पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली से शहरों के विकास में तेजी आयेगी और नागरिकों को एक बड़ी समस्या का प्रभावी समाधान मिलेगा लोगों की ज्वलंत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके समाधान के लिए सरकार द्वारा जनहित में उठाया गया सराहनीय और स्वागत योग्य है। शर्मा ने कहा कि मौजूदा प्रकरण में नक्शा पास कराने के लिए लोगों को लगभग साल भर तक का इंतजार करना पड़ता था तथा कार्यालयों के चक्कर भी काटने पड़ते थे अब उन्हें राहत पहुंचाने के लिए राज्य शासन ने मापदंड दस्तावेजों के आधार पर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है जो एक रुपए की शुल्क पर एक सेकंड में नक्शा लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। शर्मा ने कहा कि यह राज्य शासन की प्रक्रिया काफी हद तक लोगों को राहत पहुंचाएगी किसी भी 15 साल के जटिल प्रक्रिया को सरलीकरण करने से निश्चित ही लोगों को राहत मिलेगी तथा यह योजना भी राज्य सरकार के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *