केंद्र सरकार ने बजट सत्र से पहले एक वर्चुअल सर्वदलीय बैठक बुलाई
THEPOAPTLAL संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगे। उससे पहले सूत्रों से जानाकरी मिली है कि केंद्र सरकार ने बजट सत्र से पहले एक वर्चुअल सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे वर्चुअल बैठक बुलाई गई है और उसी दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरूआत होगा। शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन में बजट सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को लोकसभा में और 8 फरवरी को राज्यसभा में जवाब देंगे। वहीं दूसरी तरफ संसद के बजट सत्र में कांग्रेस ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।