यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका,भुगतना पड़ा खामियाजा
बिलासपुर। आज एक यात्री को खामियाजा भुगतना पड़ा। यात्री को रायगढ़ जाना था पर वह दुर्ग जा रही संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में बैठ गया। ट्रेन विपरित दिशा में छूटी तो यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। जिस पर आरपीएफ ने तत्काल यात्री को गिरफ्तार कर लिया। इस चेन पुलिंग की वजह से ट्रेन 20 मिनट विलंब से रवाना हुई। निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्कक्रांति एक्सप्रेस तय समय पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और प्लेटफार्म एक पर आकर खड़ी हो गई। चूंकि दुर्ग अंतिम स्टापेज है। इसलिए यात्रियों की संख्या भी अधिक नहीं थी। इसी बीच रायगढ़ निवासी सूरज ठाकुर पहुंचा और ट्रेन को सामने खड़ी देकर चढ़ गया। करीब 20 मिनट ठहरने के बाद ट्रेन जैसे ही रवाना हुई अचानक चेन पुलिंग हुई और ट्रेन के पहिए थम गए। रेलवे में ट्रेनों के परिचालन समय को लेकर बेहद गंभीरता बरती जाती है। इसीलिए चेन पुलिंग होते ही आरपीएफ पहुंच गई। उसी समय सूरज ठाकुर एक कोच से नीचे उतर रहा था। आरपीएफ समझ गई कि चेन पुलिंग उसी ने किया है। लिहाजा उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि चेन पुलिंग उसी ने की थी। दरअसल उसे रायगढ़ जाना था। पर गलती से दूसरी ट्रेन में बैठ गया था। इसकी जानकारी नहीं थी। बिना जायज वजह ट्रेन की जंजीर खींचना अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए आरपीएफ ने उसे पकड़कर आरपीएफ पोस्ट ले आई।