The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

विद्यालय परिसर में अवैध निर्माण रोकने आम नागरिक व छात्रों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

Spread the love

“प्रयास कैवर्त कमलकार जर्नलिस्ट”

पेन्ड्रा। शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर के सामने नियम विरुद्ध नगर पंचायत पेंड्रा द्वारा कराए जा रहे दुकान निर्माण पर रोक लगाने हेतु आम नागरिकों व छात्रों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य को रोकने की गुहार लगाई है जिस पर कलेक्टर महोदय के द्वारा जनभावना व उचित मांग को देखते हुये तत्काल उक्त अवैध निर्माण को रोक लगा दिया गया है ।
उक्त सबन्ध में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पुष्पराज सिंह ने बताया कि पेन्ड्रा नगर की ऐतिहासिक शैक्षणिक धरोहर हाईस्कूल परिसर के सामने दुकान निर्माण कराया जा रहा है जिससे शैक्षणिक गतिविधियों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उक्त विद्यालय के साथ ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल उक्त परिसर में संचालित हो रहा है जहां पर लगभग 1400 छात्र /छात्राये अध्यनरत है ।
उक्त विद्यालय परिसर में अन्य सामाजिक व राजनीतिक आयोजन आये दिन होता रहता है जहाँ पर पार्किग की कोई ब्यवस्था नही है विद्यालय परिसर के सामने बस्तर आर्ट के साथ गार्डन निर्माण किया जाना शैक्षणिक दृष्टिकोण से उचित होगा तथा शेष भूमि का उपयोग पार्किग के लिये किया जा सकता है ।
पेन्ड्रा मरवाही मुख्य मार्ग में सड़क से 60 फीट की दूरी पर निर्माण कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित है जिसका पालन नगर पंचायत के द्वारा नही किया जा रहा है ।
राज्य शासन व हाईकोर्ट के द्वारा विद्यालय परिसर से 100 मीटर की दूरी तक ब्यवसायिक उपयोग प्रतिबंधित किया गया है उक्त नियम का उलंघन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पेन्ड्रा के द्वारा किया जा रहा है ।
उक्त दुकान निर्माण पर रोक लगाने हेतु हाईस्कूल प्राचार्य के द्वारा कलेक्टर,जिला शिक्षा अधिकारी व मुख्यनगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पेन्ड्रा को पत्र प्रेषित किया गया है । नगर पंचायत के उक्त तानाशाही रवैये के खिलाफ विद्यालय के भूतपूर्व छात्र व आम जन मानस में भारी आक्रोश है । ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ,पार्षद रमेश साहू ,जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह , पुरन छाबरिया, आशीष सोनी ,दुर्गा महलवाला, सन्तोष ठाकुर, शुकेश तिवारी , हरीश महंत ,सार्थक गुप्ता, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *