स्कूल हॉस्टल में खाना खाने के बाद 28 छात्राएं अस्पताल में भर्ती
THEPOPATLAL उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक आवासीय स्कूल में रात का खाना खाने के बाद बेचैनी की शिकायत करने पर 28 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के अनुसार, छात्रों की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।