गैस पाइप लाइन फटने से 2 मजदूर झुलसे,उपचार के दौरान एक की मौत
”संजय चौबे”
रायपुर। धरसींवा इलाके के सिलतरा में एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान गैस पाइप लाइन फटने से 2 मजदूर झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने पर एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के 2 मई को शाम 5.30 नंदन स्टील सिलतरा में काम करने के दौरान गैस पाइप लाइन फटने से काम कर रहे 2 मजदूर झुलस गए। जिन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक मजूदर की हालत गंभीर देखते हुए उसे आईसीयु में भर्ती की गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई तथा वहीं दूसरे मजदूर का इलाज जारी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर का बयान दर्ज किया तब पता चला कि सोवार को शाम 5.30 बजे सिलतरा स्थित नंदन स्टील फैक्ट्री में शाम 5.30 बजे काम कर रहे थानू साहू 20 वर्ष पिता मनोहर साहू निवासी रावाभाठा खमतराई रायपुर तथा राजेश मेश्राम पिता लक्ष्मण 19 साल गैस पाईप लाइन फटने से दोनों उसकी चपेट में आ गए। उन्हें एक निजी अस्ताल में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान थानू साहू की मौत हो गई। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचकर घायल युवक राजेश मेश्राम के बयान के बाद पुलिस ने नंदन स्टील फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मजदूरों से काम कराने के दौरान उनका सुरक्षा का ध्यान नही रखना तथा बिना सुरक्षा व्यवस्था के काम कराने के जुर्म में मर्ग कायम कर धारा 287,304,337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया है।