इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फटने से 7 साल के बच्चे की मौत
मुंबई। रात भर चार्ज करने के बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फटने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना 23 सितंबर की है, जब मृतक के पिता ने सुबह करीब ढाई बजे बैटरी को चार्ज पर रखा था, इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में चार्जिंग करते समय धमाका हुआ जिसकी चपेट में आने से एक 7 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।