The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का डॉक्टर बताकर किया खाते से करीब 50 हजार की ऑनलाइन ठगी ,अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

”संजय चौबे”
बालोद /रायपुर।
बालोद थाना क्षेत्र में ठग ने स्वय को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालोद का डॉक्टर बताकर कहते में डिलवरी का रुपये जमा करने का झांसा देकर एक व्यक्ति के खाते से करीब 50 हजार रुपये का ऑनलाइन ठगी कर लिया।मामले की रिपोर्ट बालोद थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 20 भांठापारा, रोशन नगर पाररास निवासी देवेन्द्र कुमार साहू 31 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 08.10.2022 को दोपहर 01.10 बजे मेरे मोबाईल नम्बर 8964907064 पर अज्ञात व्यक्ति के मोबाईन नम्बर 7645852006, 9354235677 से फोन आया और बोला कि मैं डाक्टर अविनाश कुमार महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालोद से बोल रहा हूं, आपके खाता में डिलीवरी का पैसा आ गया है आप लोग खाता से पैसा क्यों नहीं निकाल रहे हो खाता में पेन्डिंग बता रहा है । आज खाता से पैसा निकालने का अंतिम दिन है, इसके बाद पैसा नहीं निकलेगा कहते हुये मुझे आप फोन-पे चलाते हो या गूगल-पे कहकर पूछने से प्रार्थी द्वारा फोन-पे चलाता हूं बताने पर ठीक है मैं पैसा डाल रहा हूं बोलते हुये प्रार्थी के फोन-पे नम्बर 8964907064 में लिंक भेजा। उस लिंक को ओपन करने पर पीड़ित के खाता क्रमांक 31541478049 से 32,012/- रूपये ट्रांसफर हो गया , तथा आरोपी ने फिर फोन करके बोला कि आपके खाता में पैसा डाल दिया हूं चेक कर लो तब प्रार्थी फोन-पे में चेक कर बोला कि पैसा नहीं आया है, तो अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा पुन: पैसा डाल रहा हूं कहकर लिंक भेजने से लिंक को ओपन करने पर पुनः खाता क्रमांक 31541478049 से 16,012/- रूपये निकलने का मेसेज आ आया। इस तरह से आरोपी ने प्रार्थी के कहते से धोखाधड़ी कर खाता से कुल 48,024/- रूपये को धोखाधड़ी व छल पूर्वक निकाल लिया है । घटना की रिपोर्ट 11 अक्टूबर को थाने में दर्ज कराई गई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *