विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से सोलह लोगों की हुई आकस्मिक मौत ,मृतकों के परिजनों को देने 4-4 लाख रूपए मंजूर
अम्बिकापुर।सरगुजा जिले में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से सोलह लोगों की आकस्मिक मृत्यु हुई थी जिसमें पानी में डुबने से 6 लोगों, जहरिले सर्प काटने से 4 लोगों की, आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की तथा पेड़ की डंगाल गिरने से 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ राजस्व पुस्तक परिपत्र के खण्ड-6-4 में संशोधित प्रावधान के तहत मृतकों के परिजनों को देने के लिए 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
ज्ञातब्य है कि पानी में डुबने से तहसील अम्बिकापुर के ग्राम नर्मदापारा के चन्द्रिका प्रसाद आत्मज आशा राम अपर कलेक्टर एएल धु्रव ज्ञातब्य है कि ग्राम कांतीप्रकाशपुर की कलेश्वरी जाडिहार आत्मज स्व. धान्धू जाडिहार ग्राम चठिरमा की हेमलता आत्मज लालसाय राजवाड़े, ग्राम डिगमा के बिट्टू शील आत्मज रतन शील, तहसील दरिमा के ग्राम टपरकेला की कैलाशी पति शिवप्रसाद, तहसील उदयपुर के ग्राम लक्ष्मणगढ़ की सफियानो पति शिवराम की मृत्यु पानी में डूबने से हो गई थी। जहरिले सर्प काटने से तहसील उदयपुर के ग्राम रिखी की हरिता आत्मज पुनी राम, ग्राम करौंदी निवासी आत्मा राम आत्मज सरपंच, ग्राम ललाती के अमल साय आत्मज गेदा राम एवं तहसील लखनपुर के ग्राम लटोरी के राकेश कुमार आत्मज श्रवण कुमार की मृत्यु सर्प काटने से हो गई थी। आकाशीय बिजली गिरने से तहसील दरिमा के ग्राम बकालो के कोमल तिर्की आत्मज नन्दलाल की आंधी तूफान आने से पेड़ की डंगाल से गिरने से, ग्राम महेशपुर के अमित कुमार टोप्पो आत्मज ज्योती प्रकाश टोप्पो की मृत्यु एवं अम्बिकापुर तहसील के ग्राम श्रीगढ़ निवासी अमर साय आत्मज रामलाल की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से हो गई थी। अपर कलेक्टर ने संबंधित तहसील के तहसीलदार को मृतकों के परिजनों को स्वीकृत सहायता राशि वितरित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैै।