The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

पुलिस-नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर।
नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत सुन्दरराज पी.(भा.पु.से) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, बालाजी राव.(भा.पु.से) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर के मार्गदर्शन, शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन, अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, अविनाश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी/नक्स.ऑप्स कांकेर के पर्यवेक्षण में 28 जनवरी को डीआरजी टीम थाना आमाबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम उसेली, मरमाकोनारी व उसके आसपास क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ग्राम उसेली गुमझीर,मरमाकोनारी की ओर एरियाडॉमिनेशन/नक्सली गस्त सर्चिंग पर रवाना हुये थे। तभी शाम लगभग 5 बजे ग्राम उसेली व मरमाकोनारी के मध्य जंगल/पहाड़ क्षेत्र में डीआरजी टीम व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ। पुलिस व नक्सलियों के मध्य लगभग आधे घण्टे तक मुठभेड़ चली नक्सली पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख जंगल व पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है। नक्सलियों की घेराबंदी करने हेतु मुठभेड़ क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल एरियाडॉमिनेशन/गस्त-सर्चिंग हेतु रवाना किया गया।
मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में लगातार गस्त-सर्चिंग जारी है। मुठभेड़ स्थल का सर्च करने पर सोलर प्लेट 1 नग।, बैटरी छोटा -1 नग, इलेक्ट्रिक वायर 1 बंडल, रस्सी -01 बंडल, पिट्ठु झोला-5 नग, जरकीन- 1 नग, बाल्टी- 02 नग, गंजी 2 नग, प्लेट/थाली 6 नग, छतरी -3 नग,पानी बाटल 2 नग, नक्सली पर्चा 1 बंडल सहित नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। नक्सलियों के विरूद्ध थाना आमाबेड़ा में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नक्सल उन्मुलन के तहत जिले में लगातार नक्सलियों के विरूद्ध गस्त-सर्चिंग जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *