The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

16 लोकल ट्रेनें आज से रद्द

Spread the love

रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और सुरक्षा संबंधी रखरखाव, ट्रैक मरम्मत के चलते फिर से रेलवे प्रशासन ने 16 लोकल ट्रेनों को आज 26 सितंबर से छह अक्टूबर तक यानि दस दिनों के लिए रद कर दिया है। इससे पहले रेलवे ने 28 से अधिक एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को रद कर रखा है। यात्रियों की परेशानी खत्म भी नहीं हुई थी कि फिर से 16 लोकल ट्रेनों के रद होने यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ADVERTISEMENT रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल, 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक गेवरा रोड से चलने वाली ट्रेन नंबर 08745 गेवरा रोड- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08729 Q – डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक डोगरगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08730 डोगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक रायपुर एवंरायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल,27 सितंबर से छह अक्टूबर तक गेवरा रोड से चलने वाली ट्रेन नंबर 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक डोगरगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली ट्रेन नंबर 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल,26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली ट्रेन नंबर 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल, 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल, 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक कटंगी से चलने वाली ट्रेन नंबर 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल,26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल, 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक वड़सा से चलने वाली ट्रेन नंबर 08808 वड़सा-चांदा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल, 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक चांदा फोर्ट से चलने वाली ट्रेन नंबर 08805 चांदा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल,26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक डोगरगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल और 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *