The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पुलिस विभाग द्वारा जारी पोर्टल से नंबर खंगाल करते थे पैसों की डिमांड चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। चारामा पुलिस ने अपराध क्रमांक 250/2023 धारा 170,384,511,34 भादंवि 66 सी 66 डी आई ई एक्ट के प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।थाना चारामा में आवेदिका मनीषा वर्मा, आवेदिका पुष्पा बाई एवं आवेदक उत्सव जुर्री के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया था कि माबाईल नंम्बर 9285165563, 8349012415, 6265193822, 9009728113, 9753597475 के धारको द्वारा पूर्व में आवेदक को थाना चारामा में पंजीबद्ध अपराध के प्रकरण में पुलिस अधिकारी बनकर फोन कर दुसरे पक्ष को जेल भेजने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा है। शिकायत जांच मामला अपराध धारा 170,384, 511, भादवि 66 डी सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 का पाये जाने पर आरोपी मोबाईल धारकों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना चारामा और साईबर सेल कांकेर की संयुक्त टीम गठित कर अपराध विवेचना एवं आरोपी पता साजी हेतु मध्यप्रदेश रवाना किया गया। ओरोपी मोबाईल नंबर के धारको को पुछताछ करने पर बताये कि गिरोह में मनीष कुशवाह एवं विजय कुशवाह मोबाईल सीम की व्यवस्था करते थे और अनीत यादव एवं लवकेश यादव दोनो छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्य के पुलिस पोर्टल को खोलकर वहॉ के दर्ज हुए प्रकरण में दिये गये प्रार्थीयों के मोबाईल नम्बर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस अधिकारी बनकर उनके प्रकरण में कार्यवाही के नाम पर पैसों की मांग करते थे। उक्त आरोपियों द्वारा मोबाईल से बात कर पेटीएम, फोन पे के माध्यम से पैसों की मांग कर आपस में बांटना बताया। आरोपियों से 2 नग मोबाईल, 1 नग एटीएम कार्ड और 5700 रूपये नगद जप्त किया गया है।इसके अलावा जिला दुर्ग के हेमलता भारदी से 20000 रूपये, जिला बस्तर के तोकन शर्मा से 5000 रूपये, जिला मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के गणेश से 5000 रूपये, जिला दुर्ग के नरेन्द्र सेवते से 2000 रूपये, जिला बिलासपुर भोलाशंकर राठौर से 2000 रूपये, पेटीएम, फोन पे माध्यम से ठगी किया गया एवं जिला गरियाबंद के अरून दास वैसनव, जिला महासमुंद के भूपेंद्र शर्मा, जिला सरगुजा के कदम बाई से भी पैसों की मांग किया गया। इस आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। प्रकरण में उप पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता, सउनि प्रदीप यादव, ओमनारायण सिन्हा, निलेश विश्वकर्मा, रामरतन निषाद का विशेष योगदान रहा।साईबर ठगी को अंजाम देने वाले सभी चारों आरोपी(01) लवकेश यादव पिता पहलवान यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश।(02) अनीत यादव उर्फ अन्नी पिता गौरीशंकर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम महेला हाल ओरछा रोड पृथ्वीपुर नेवारखेड़ा थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश।(03) मनीष कुशवाह पिता बृज किशोर कुशवाह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम राजापुर थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश।(04) विजय कुशवाह पिता पप्पू उर्फ लक्ष्मण कुशवाह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बिन्दुपुरा थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *