The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimePolice Department

ब्रेकिंग न्यूज़- बैंक खाताधारकों का पैसा गबन करने वाला कैशियर एक साल बाद पकड़ाया

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। कोरर थाना के अपराध क्रमांक 13/2023 धारा 420, 408, 409, 467, 468 भादवि के प्रकरण के आरोपी गुवाल सिंह जुरेसिया पिता स्व.बल्दू राम जुरेसिया उम्र 42 वर्ष कुंजामटोला जिला मोहला मानपुर राईसमिल पारा सिंगारभाट जिला कांकेर के खिलाफ पिछले वर्ष को अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें प्रार्थी रविकान्त साहू पिता बंशीलाल साहू उम्र 35 वर्ष साकिन सेलेगांव हाल शाखा प्रबंधक छ.ग.रा.ग्रा. बैंक कोरर के द्वारा थाना कोरर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, छग राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कोरर के तत्कालिन कैशियर गुवाल सिंह जुरेसिया के द्वारा खाताधारक सेवाराम सलाम पिता आलोर सिंर निवासी कुर्री के खाता से दिनांक 6.12.2022 को 1100, दयावती पति मेहत्तर निवासी कोरर के खाता से 94000 रू. कुंतीबाई निवासी बैजनपुरी के खाता से 20000 रू. चमरू राम साहू निवासी केवटीनटोला के खाता से 63000 रू. बिमला दरों निवासी काटागांव के खाता से 100000 रू. बिरझू राम के खाता से 69000 रू. छिन्दराम उसेण्डी निवासी जवरतरा के खाता से 49000 रू. देवली बाई के खाता से 13000 रू. बनसो बाई के खाता से 79000 रू. कुल 498000.00 रू. का अनाधिकृत रूप से ठगी करना लेख करने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान ग्रामीण बैंक कोरर के धोखाधड़ी की गयी के खातेधारकों का बैंक खाता एवं निकासी पत्र तथा बैंक स्टेटमेंट व बैंक के द्वारा जांच की गयी रिपोर्ट की सत्यापित प्रति जप्ती की गयी है। आरोपी के पता तलाश दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी गुवाल सिंह जुरेसिया पिता स्व.बल्दू राम जुरेसिया उम्र 42 वर्ष साकिन कुंजामटोला मोहला थाना व जिला मोहला मानपुर हाल राईसमिल पारा सिंगारभाठ कांकेर को अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर 498000.00 रू. का धोखाधड़ी करना कबूल किया एवं 10000 रूपया आरोपी के पैकेट से बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के द्वारा अपराध कबूल करने पर दिनांक 21.01.2024 के 15.10 बजे गिरफ्तार कर गिर० की सूचना उनके परिजनों को दिया गया। उसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
प्रकरण के फरार आरोपी को पकड़ने एवं विवेचना कार्य में सहयोग करने में थाना प्रभारी कोरर निरीक्षक चाणक्य नाग के हम. उनि. तुलसी राम कोसिमा, आर. 1100 श्रवण ठाकुर, 1000 मनोज साहू, एवं थाना के अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *