सड़क हादसे में RPF जवान की मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के बाद प्रयागराज रवाना किया शव
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही | खोंगसरा-पेंड्रारोड मार्ग पर सड़क हादसे में आरपीएफ के जवान राम आसरे सरोज 36 की मौत हो गई। जवान ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे, तभी एक स्वराज माजदा वाहन की टक्कर से उन्हें गंभीर चोटें आईं।
राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद पेंड्रारोड स्थित RPF यूनिट में शोक की लहर फैल गई है। मंगलवार को जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शव को प्रयागराज स्थित उनके पैतृक गांव भेजा गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं।
