The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मैक में आओ साथ चलें अभिभावक-शिक्षक बैठक का सफल आयोजन

Spread the love

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में आज अभिभावक-शिक्षक बैठक आओं साथ चले का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद करना था।
कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के चेयरमेन रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं सचिव श्रीमती सरिता अग्रवाल, प्राचार्य डाॅ. जासमीन जोशी, उप-प्राचार्य डाॅ. श्वेता तिवारी एवं एडमिनिस्ट्रेटर शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व चेयरमेन राजेश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। पूर्व चेयरमेन ने कहा कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में शिक्षक और अभिभावक दोनों ही समान रूप से उत्तरदायी हैं। जब दोनों के बीच सतत संवाद और सहयोग बना रहता है, तभी विद्यार्थी का समुचित बौद्धिक, नैतिक और भावनात्मक विकास संभव होता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे घर पर बच्चों के अध्ययन, आत्म-अनुशासन और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करें।
प्राचार्य डाॅ. जासमीन जोशी ने कहा कि “आओ साथ चलें” की थीम के अंतर्गत एकजुट होकर अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने हेतु यहाँ एकत्र हुए हैं। यह पैरेंट टीचर मीटिंग केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि सहयोग, समझ और समर्पण का उत्सव है।
“आओ साथ चलें” का संदेश यही है कि हम सब मिलकर आगे बढ़ें, एक-दूसरे का सहयोग करें और बच्चों को वह वातावरण दें जहाँ वे आत्मविश्वास, नैतिकता और ज्ञान के साथ आगे बढ़ सकें। ”बैठक में विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने विद्यार्थियों की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट, उपस्थिति, व्यवहारिक दक्षता तथा पाठ्येतर गतिविधियों में सहभागिता से संबंधित विस्तृत जानकारी अभिभावकों को दी। अभिभावकों ने कॉलेज के शिक्षण वातावरण, शिक्षकों की समर्पित भावना और संस्थान की प्रगतिशील सोच की प्रशंसा की। यह पूरा कार्यक्रम छ.ग. के रजत जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ी थीम पर सजावट किया गया था। साथ ही पालकों के लिए राज्य संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रूचि सचान ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “अभिभावक-शिक्षक बैठक विद्यार्थियों के भविष्य को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो शिक्षा प्रणाली में पारस्परिक सहयोग की भावना को मजबूत बनाती है। इस अवसर पर मैक काॅलेज के सभी शिक्षक-प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *