डेढ़कोहका के जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई
कांकेर। जिले के चारामा वन परिक्षेत्र के डेढ़कोहका गांव के जंगल में लगभग 70 से 80 पेड़ों की अवैध कटाई की गई है। स्थानिय ग्रामीणों के अनुसार लंबे समय से घने जंगलों में चोरी-छिपे पेड़ों की कटाई की जा रही थी, लेकिन वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।
शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और बड़ी मात्रा में जलाऊ लकड़ी जब्त की। वन अधिकारियों ने बताया कि लगभग 70 से 80 पेड़ों की कटाई की गई है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में 1000 से अधिक पेड़ों की कटाई हो चुकी है। ग्रामीणों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और कटाई में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि जंगलों को बचाया जा सके। वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश जोशी ने कहा कि लगभग 70 से 80 पेड़ों की कटाई की गई है, ग्रामीणों से पूछ-ताछ की गई है। जहां भी अवैध कटाई की जानकारी मिलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जहां जलाऊ लकड़ी मिली है वहां जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।

