The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhPolitics

पीएम ने बिहार फतह पर कहा सुशासन और विकास की जीत

Spread the love

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में एनडीए की बंपर जीत हुई है। बिहार में एनडीए 200 के पार तक पहुंच गई है। महागठबंधन 37 सीटों के आसपास सिमट रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला रिएक्शन बिहार चुनाव परिणाम को लेकर आया है।
पीएम मोदी ने एक्स पर बिहार में एनडीए सरकार की तारीफ की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, ‘सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है।’
इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा, ‘बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।’ बिहार विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के ताजा रुझानों और घोषित नतीजों के अनुसार, NDA ने 243 सीटों में से 200 से अधिक सीटें जीत ली हैं या मजबूत बढ़त बनाई हुई है। यह 2010 के बाद NDA की सबसे बड़ी जीत है, जब गठबंधन ने 206 सीटें जीती थीं। वहीं, इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन महज 30-50 सीटों तक सिमट गई। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने एक भी सीटें नहीं जीती हैं। असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी ने 5 सीटें जीती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *