The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimeState

लकड़ी तस्करों ने वन कर्मियों पर किया जानलेवा हमला

Spread the love

कोरबा। करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम जोगीपाली में 14 नवंबर की रात लकड़ी तस्करों ने दो वनकर्मियों पर हमला कर दिया, उन्हें बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट भी की। इस घटना के बाद वन विभाग में आक्रोश है। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी चमरू सिंह कंवर और बीट गार्ड गजाधर सिंह राठिया 14 नवंबर की रात रामपुर जंगल में 38 हाथियों के झुंड की निगरानी पर थे। इसी दौरान कक्ष क्रमांक ओए 1464 मुड़धोवा पतरा जंगल से साल की लकड़ी तस्करी की सूचना मिली। दोनों तुरंत मौके की ओर रवाना हुए। जंगल में पहुंचने पर उन्हें जोगीपाली निवासी अंकुश पटेल और मना राम पटेल ट्रैक्टर में साल के लट्ठे ले जाते मिले। उनके साथ एक दर्जन अन्य लोग भी मौजूद थे। वनकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से मारपीट की, मोबाइल छीन लिया और जबरन उन्हें गांव की ओर ले जाया गया। गांव में उनकी जोरदार पिटाई कर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या का प्रयास किया गया। इसमें दोनों वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ सक्रिय हो गया। संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पूरा विभाग उग्र आंदोलन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *