एसीबी/ईओडब्लू की टीम ने बस संचालन के लिए रिश्वत लेते हुए यातायात प्रभारी को किया गिरफ्तार
रायपुर/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। एसीबी/ईओडब्लू की टीम ने बस संचालन के लिए रिश्वत लेते हुए यातायात प्रभारी विकास नारक और उसके एक साथी भरत पनिका को रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है। एसीबी निदेशक आरिफ़ शेख़ ने बताया कि सूबेदार की शिकायत बस संचालक ने की थी उससे 60 हज़ार रुपए की माँग की जा रही थी, नहीं देने पर वह बग़ैर वजह चालान कर रहा था। एसीबी की ओर से पंकज चंद्रा ने शिकायत पर जाँच कार्यवाही की और योजनाबद्ध तरीक़े से बस संचालक और सूबेदार के बीच संवाद कराया गया जिसमें 50 हज़ार रुपए में सहमति बन गई जिसके बाद रिश्वत की रक़म लेते हुए एसीबी ने सूबेदार विकास नारक और उसके सहयोगी भरत पनिका को गिरफ़्तार कर लिया।