ब्रेकिंग : ट्रैन में सफर के दौरान महिला का हैण्ड बैग चोरी ,बैग में था डायमंड टाप्स, सोने के गहने एवं US डॉलर
”संजय चौबे”
बिलासपुर। ट्रैन में सफर के दौरान एक महिला का गहने और डॉलर से भरा हैंड बैग चोरी हो गया। घटना की रिपोर्ट जीआरपी बिलासपुर में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी प्रार्थिया श्रीमती पदमा मेघानी पति स्व. सुरेश मेघानी उम्र 67 वर्ष सांई होम्स 201 विधा नगर थाना तारबहार जिला बिलासपुर निवासी ने 14 अक्टूबर को जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है कि वह 12.10.22 को रेलवे स्टेशन निजामुद्दीन से बिलासपुर के लिए ट्रेन 18478 उत्कल एक्सप्रेस में कोच A/01 सीट नं. 20 PNR No 2830181622 में सफर कर रही थी। प्रार्थिया अपना हैण्ड बैग बर्थ नं 19 के नीचे रखी थी , सफर दौरान रेल्वे स्टेशन उसलापुर में देखा था उनका बैग सीट के नीचे सुरक्षित रखा था जो रेल्वे स्टेशन बिलासपुर पहुंचने पर मै अपने घर पहुंचने पर फोन द्वारा गोलू मसीह से सूचना मिला की प्रार्थिया का उन्हें हैण्ड बैग मिला है जिसमे पासपोर्ट आधार कार्ड पेन कार्ड मिला है। जानकारी मिलने पर वह जाकर अपने हैण्ड बैग को चेक किया तो बैग में रखा एक जोडी डायमंड टाप्स, एक जोडी PARL टाप्स एक जोडी गोल्ड कान की सोने की रिंग 600 डालर US 14 हजार भारतीय रूपये कुल कीमत 99 हजार जो बैग में नही था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने ये सामान चोरी कर लिया।घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।