मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी चीफ से हुए नाराज,जाने पूरी खबर
रायपुर। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को लेकर भूपेश बघेल नाराज हुए हैं। उनके बिना जानकारी के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुला ली गई थी, जिसे लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है। जानकारी के मुताबिक सीएम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होते हुए वे खुद विधायक दल के नेता को बुलाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में नहीं बुलाया जाएगा, तो फीड बैक कैसे मिलेगा। इस दौरान कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों ने रेडी टू इट और राशन दुकान के मसले को उठाया। इस दौरान जब सीएम भूपेश बघेल नाराज़ हुए तो सब खामोश हो गए। इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरक़ाम ने माफी भी मांगी है।