26 जनवरी के अवसर पर टंकी मरौदा में सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान
“संजय चौबे की रिपोर्ट”
दुर्ग। गणतंत्र दिवस के अवसर पर टंकी मरौदा में हर रोज साफ सफाई का ध्यान रखने वाले सफाई कर्मचारियों का 26 जनवरी के अवसर पर सम्मान किया गया।इस अवसर पर टंकी मरौदा वार्ड 13 के भाजपा पार्षद विधि यादव ने कहा की सफाई कर्मियों के बिना हम स्वच्छता की कल्पना भी नहीं कर सकते हमारे क्षेत्र को साफ सुथरा रखने में सफाई कर्मियों का अहम योगदान है।इस दौरान शैलेन्द्र शेंडे,संतोष यादव, महेंद्र सिन्हा, मनोज साहू, अंजुलाल देशमुख , सितारा देवी, यसोदिया चंद्रवंशी, अभी मोनू, शंकर यादव, राकेश निर्मलकर, संजय देशमुख, श्रवण निषाद, दीपक देशमुख, सहित वार्ड के गणमान्य वरिष्ठ नागरिकगण उपस्तिथ रहे।

