चित्रकला एवं मूर्तिकला शिविर आज से प्रारंभ
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग संस्कृति परिषद कला एकेडमी के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया की 7 नवंबर से चित्रकला व मूर्तिकला शिविर का आयोजन महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय घड़ी चौक में रखा गया है चित्रकला एवं मूर्तिकला के प्रथम शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसमें राज्य के 10 चित्रकार एवं 10 मूर्तिकार शामिल होंगे और आधुनिक कलाकृति से अपनी कला का निर्माण करेंगे कलाकृतियों में गांधी जी की स्मृति व विचारों से प्रेरित सृजन किया जाएगा प्रतिभागी कलाकार है जितेंद्र साहू, हुकुम लाल वर्मा ,संदीप किंडो ,राजेंद्र ठाकुर ,राम इंदौरिया ,मोहनलाल बराल, मनीषा वर्मा ,करुणा सिद्धार, राजेंद्र सुनगरिया ,दीक्षा साहू, विपिन सिंह राजपूत ,चंचल साहू ,श्याम सुंदर सिंह ,छगेंद्र उसेंडी , सुरेश कुंभकार ,अमन उल हक ,प्रशंसा वर्मा ,किशोर शर्मा तथा धर्म नेताम, शामिल है।