आधा मानसून बीता, मालवा-निमाड़ में आधी ही बारिश:ग्वालियर-चंबल में सामान्य से दोगुना बरसात ने मचाई तबाही
मानसून का आधा सत्र बीत चुका है। मध्यप्रदेश में मानसून ने इस बार कहीं राहत दी है, तो कहीं कम और ज्यादा बारिश ने आफत कर दी। मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड के पन्ना-दमोह जिलों में 50% से कम बारिश हुई है। यहां 13 जिले रेड जोन में हैं। ग्वालियर-चंबल में सामान्य से दो गुना बारिश की वजह से तबाही मची है। कई गांव बाढ़ की चपेट में आने से तहस-नहस हो गए हैं। भोपाल और होशंगाबाद के साथ बुंदेलखंड के सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में राहत की बारिश रही। मध्यप्रदेश में 1 जून से 13 जून तक सामान्य बारिश से 6% यानी 2 इंच तक पानी ज्यादा गिर चुका है। एमपी में अब तक करीब 25 इंच पानी बरस चुका है।