कुंवर रोहित सिंह हत्या मामले में 11 जवान निलंबित
THEPOPATLAL बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज कुंवर रोहित सिंह की सीआईएटी के जवानों के द्वारा कथित पिटाई से मौत मामले में भोजपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने 11 जवानों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में मृत युवक रोहित सिंह की मां पुष्पा सिंह ने किले में तैनात सीआईएटी टीम के 3 जवानों समेत एक रसोईया मोहम्मद सदाम इद्रीस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। तीनों आरोपित जवानों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। रोहित सिंह के मौत मामले में जांच प्रक्रिया में तेज़ी लाई गई है। पूरे मामले की तकनीकी के साथ वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है। इसके लिए पीरो डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है।