Chhattisgarh प्रदेश में मिले कोरोना के 12 मरीज रायपुर में मिले 7 नए कोविड पॉजिटिव March 29, 2023 Popatlal News Spread the love ” संजय चौबे “ रायपुर।छत्तीसगढ़ में आज 29 मार्च मार्च को 1292 सैंपलो के जांच में करोना के 12 संक्रमित मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा रायपुर में 7 तथा दुर्ग में 1 , महासमुंद में1 एवम बिलासपुर में 2, कोरबा में 1 कोविड के नए मरीज मिले है।