12वीं की अंग्रेजी परीक्षा सम्पन्न, 226 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

Spread the love


बेमेतरा । छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023 का 03 मार्च 2023 को विषय अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गई। हायर सेकेण्डरी परीक्षा का आयोजन कुल 73 केंद्रों में हुआ। कक्षा 12वीं में कुल पंजीकृत 11403 विद्यार्थी है। आज दर्ज 11263 में 11037 प्रविष्ट एवं 226 अनुपस्थित रहें। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्र का सघन निरीक्षण किया गया। श्रम अधिकारी बेमेतरा द्वारा परीक्षा केन्द्र भिंभौरी, आनन्दगांव, गुधेली का निरीक्षण किया गया। खनिज अधिकारी बेमेतरा द्वारा परीक्षा केन्द्र गोढीकला, मुरता, टेमरी, नांदघाट, मारो, सम्बलपुर का निरीक्षण किया गया। एस.डी.ओ पी.एच.ई. द्वारा परीक्षा केन्द्र, बावामोहतरा, बालसमुन्द, चंदनु, मोहरेंगा, भनसुली, बदनारा का निरीक्षण किया गया। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी द्वारा परीक्षा केंद्र जेवरा, जेवरी, कठिया रांका, तिलईकुडा का निरीक्षण किया गया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र बालक नवागढ़, कन्या शाला नवागढ़, अंधियारखोर, झाल का निरीक्षण किया गया। श्री भावेश सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्र कन्या शाला साजा, बालक स्कूल साजा, चिल्फी, ठेलका, सेजेस थानखम्हरिया, कन्या थानखम्हरिया, सं.शि.म. थानखम्हरिया, हाटरांका का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार बेमेतरा द्वारा परीक्षा केन्द्र जेवरी, कुसमी, भनसुली का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार द्वारा परीक्षा केन्द्र अछोली, कठिया रांका केन्द्रों का निरीक्षण किया। तहसीलदार द्वारा बेमेतरा/बेरला/साजा/नवागढ/थानखम्हरिया एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के दलों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। केन्द्राध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकल प्रकरण निरंक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.