जुआ खेलते 15 पकड़ाए ,नगदी 4 लाख 52 हजार रुपये व ताश की 52 पत्ती जब्त

Spread the love

रायपुर । पुलिस ने गोलबाजार के एक सूने मकान के अंदर जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 4 लाख 52000 रुपये तथा ताश की 52 पत्ती जब्त की है।मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बीती रात गस्त के दौरान नयापारा झाबक गली में सुने बिल्डिंग के अंदर जुआ खेलने की सूचना पाकर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रुपये पैसे का दांव लगाकर जुआ जुआ खेलते 15 जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों के फंड व उनके कब्जे से करीब 4 लाख 52000 रुपये एवं ताश की 52 पत्ती बरामद की है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम प्रवीण छाबड़ा पिता स्वर्गीय मंजीत सिंह छावडा उम्र 31 वर्ष वार्ड नंबर -08 मेन रोड बागबाहरा जिला महासमुंद ,सुनील कुमार टंडन पिता हरिशंकर टंडन उम्र 30 वर्ष ग्राम पिरदा थाना विधानसभा जिला रायपुर,हरीश कुमार चेलक पिता संत कुमार चेलक उम्र 22 वर्ष ग्राम मुरेठी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर, प्रवीण सोनी पिता मनोज सोनी उम्र 35 वर्ष वार्ड नंबर-03 थाना पारा बागबाहरा जिला महासमुंद ,सतीश कुमार पिता राम कुमार उम्र 47 वर्ष स्टेट बैंक जोनल ऑफिस के पास थाना सिविल लाइन रायपुर ,संजय थरवानी पिता लक्ष्मी चंद थरवानी ने उम्र 46 वर्ष अमलीडीह महावीर नगर रोड थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर ,विनय जैन पिता हरक जैन उम्र 34 साल भैरव सोसायटी थाना टिकरापारा रायपुर,मनोज सोनी पिता गोविंद राम सोनी उम्र 52 वर्ष टुरी हटरी बाजार थाना पुरानी बस्ती रायपुर , विनोद छाबड़ा पिता तुलसीदास छाबड़ा उम्र 43 वर्ष गोकुल नगर थाना गुढिय़ारी रायपुर ,संजय कुकरेजा पिता बेड़ामल 35 वर्ष डिपरापारा रायपुरा,पोषण साहू पिता जोहत राम साहू उम्र 25 वर्ष नरहदा थाना विधानसभा रायपुर ,प्रमोद यादव पिता लखन लाल यादव उम्र 33 वर्ष चांगोरा भाटा बाजार चौक थाना डी.डी. नगर रायपुर, कोमल साहू पिता रामलाल साहू उम्र 34 वर्ष बाजार चौक कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर ,राजेंद्र कुमार यादव पिता चित्रसेन यादव उम्र 29 वर्ष थाना पारा बागबहरा जिला महासमुंद ,राम कुमार गुप्ता पिता संतोष प्रसाद गुप्ता उम्र 36 वर्ष राम नगर शीतला पारा नेहरू नगर चौक थाना गुढिय़ारी रायपुर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.