बटन चाकू दिखाकर नगदी व मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद/रायपुर । घर के बाहर सोए हुए व्यक्ति से बटन चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
मिली जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी बैंक बागबाहरा के पास रहने वाला सुजात खान पिछले दो साल से सीमेंट का गमला बनाने का काम कर रहा है। 9 जून की रात को खाना खाने के बाद घर के बाहर ही खाट लगाकर सो गया। रात सवा 12 बजे बागबाहरा के साहिल होरा, हबीब खान और शेख अकबर तीनों दुकान के पास नीले रंगे की बाइक क्रमांक सीजी 06 जीजी 9235 में आए और हाथ मुक्का से मारपीट किया। इसके बाद अपने पास रखे बटन चाकू का दिखाकर धमकाते हुए जेब में रखे 2200 रुपये नगदी व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे बाद दो आरोपी बागबाहरा निवासी साहिल होरा व हबीब खान को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना में शामिल शेख अकबर अभी फरार है, जिसकी खोजबीन चल रही है। एक आराेपी अब भी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी आदतन बदमाश हैं और कई बार आर्म्स एक्ट व अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं।