पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ में 2 वर्दीधारी नक्सली ढेर
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। नक्सल उन्मूलन के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम केसोकोड़ी, गोमे व उसके आसपास क्षेत्र में 20-25 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर 20 अक्टूबर की रात्रि डीआरजी+बस्तर फाईटर्स+बीएसएफ की संयुक्त टीम एरियाडॉमिनेशन/ सर्च ऑप्स प्लान में थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम केसोकोड़ी, गोमे की ओर रवाना हुये थे। गस्त/सर्चिंग के दौरान 21 अक्टूबर की प्रातः लगभग 7 बजे थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम केसोकोड़ी-गोमे जंगल पहाड़ में घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी डीआरजी टीम को देखकर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया।जिसके बाद पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी फायरिंग किया गया। माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख जंगल/पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये, जिसके बाद पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल की बारीकी से सर्चिंग करने पर घटना स्थल से 2 वर्दीधारी पुरूष नक्सलियों का शव, 1 नग इंसास रायफल, 1 नग भरमार रायफल एवं भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया गया। मृत पुरूष नक्सलियों की पहचान की कार्यवाही की जा रही है। उक्त नक्सल अभियान में कांकेर डीआरजी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।