National नासिक में झरने के पास फंसे 22 पर्यटकों को बचाया, एक लापता August 8, 2022 Popatlal News Spread the love पुलिस ने कहा कि भारी बारिश के कारण नासिक में एक झरने के पास फंसे 22 पर्यटकों को बचा लिया गया, जबकि एक व्यक्ति के बह जाने की आशंका है। वे रविवार शाम दुगरवाड़ी जलप्रपात देखने गए थे। जलस्तर बढ़ गया और अंधेरा होने के कारण पर्यटक वहां से नहीं लौट सके।