The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimeState

सक्ती में 4 फर्जी आबकारी पुलिस पकड़ाए, 1 फरार

Spread the love

सक्ती। सक्ती जिले के परसदा खुर्द गांव में पांच युवक फर्जी आबकारी पुलिस बनकर ग्रामीण के घर पहुंचे। इनमें से एक युवक पुलिस और आबकारी विभाग की वर्दी में था, जबकि बाकी चार सिविल ड्रेस में थे। आरोपियों ने खुद को अधिकारी बताकर ग्रामीण से 30,000 रुपये की मांग की और जेल भेजने की धमकी दी, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता के कारण चार आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेंद्र गोस्वामी, अजय गोस्वामी, रामनारायण धीवर और लोकेश राठौर के रूप में हुई है, जो सभी जांजगीर जिले के निवासी हैं। उनके पास से दो बाइक और तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं। आरोपी पूछताछ में स्वीकार कर चुके हैं कि वे किसी विभाग से संबंधित नहीं हैं और केवल पैसे वसूलने के लिए वर्दी पहनकर ग्रामीणों को डराने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ अवैध वसूली और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *