एक बाइक में सवार होकर 4 मजदूर जा रहे थे राशन लेने,तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी ठोकर,1 की मौत 2 गंभीर
गरियाबंद। जिले में राशन सामान लेने जा रहे बाइक सवार चार मजूदरों को तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई तथा 2 मजदूरों की गंभीर रुप से घायल हो जाने पर एक को रायपुर तथा दूसरे को गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य मजदूर को हल्की चोट लगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना पाण्डुका गरियाबंद निवासी कुमरेश यादव 30 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी व उसके साथ काम करने वाले वाले मजदूर सुरेश पासवान, यश्वनी ध्रुव व डमेश कुमार साहु चारों एक बाइक पर सवार होकर रविवार 08 मई को शाम को ग्राम रजनकटा से पाण्डुका राशन सामान लेने जा रहे थे। मोटर सायकल को यश्वनी ध्रुव चला रहा था कि लगभग शाम 07.00 बजे ग्राम रजनकटा व पाण्डुका के मध्य पहुंचे थे कि ग्राम पाण्डुका की ओर से ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 04 L 0412 का चालक अपने ट्रेक्टर वाहन को तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। हादसे में सुरेश पासवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे अश्वनी ध्रुव को गंभीर चोट लगने पर उसे रायपुर मेकाहारा उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है तथा डोमेश साहू के सिर में गंभीर चोट लगने से उसे गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर किया गया है। जहां दोनों को इलाज जारी है। हादसे में कुमरेश को हल्की चोट लगी है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।