आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहे समेत 52 बकरी मृत
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । जिला गरियाबंद तहसील राजिम अंतर्गत ग्राम सहसपुर में आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहे चिंतामणि धनकर पिता संतोष धनकर उम्र 22 निवासी ग्राम सहसपुर की आकस्मिक मृत्यु हो गई है ।मौके पर तहसीलदार राजिम द्वारा राजस्व अमले एवम थाना से पुलिस टीम सहित पहुंच कर पंचनामा बनाया गया एवम पोस्ट मॉर्टम हेतु नियमानुसार कार्यवाही की गई। उक्त घटना में 52 बकरे बकरियों की मृत्यु का पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पोस्ट मॉर्टम किया जा रहा है । राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्रकरण बनाकर जिला कार्यालय भेजा जा रहा है ।