जुआ खेलते 6 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, नगदी और ताश की 52 पत्ती किया जप्त
जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के तितिरगांव के एक आम बगीचे से पुलिस ने बुधवार की देर रात जुआ खेलते 6 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से ताश के पत्तों समेत हजारों रुपये भी बरामद किया है।परपा टीआई बीआर नाग ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तितिरगांव में स्थित एक आम बगीचे में कुछ लोग रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा निर्देश तथा एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर के मार्गदर्शन में परपा टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए जगह पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस की टीम ने 6 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए सभी 6 जुआरियों बेंताल चौधरी (29) निवासी धरमपुरा, अमित दास (38) निवासी धरमपुरा, अनिल कुमार बघेल (34) निवासी तितिरगांव, रूधिर जोशी (40) निवासी तितिरगांव, गोपाल पाणिग्रही (42) निवासी आसना और प्रकाश झा (38) निवासी दंतेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 45 हजार रुपये नगद, ताश के 52 पत्ते समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्यवाही की है।
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”