पूना नर्कोम अभियान में 80 युवक युवतियों ने लिया भाग

Spread the love

सुकमा। सुकमा पूना नर्कोम अभियान : ” नई सुबह नई शुरुआत ” के तहत शिक्षित बेरोजगारों युवक / युवतियों को बस्तर बटालियन पुलिस भर्ती के तहत पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के नेतृत्व मे सुकमा जिला के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत के सभी बेरोजगारो को राष्ट्र सेवा के रूप में बस्तर बटालियन भर्ती हेतु ट्रेनिंग / कोचिग खेलकूदों में आ कर राष्ट्रसेवा के साथ रोजगार देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है । कल से सीआरपीएफ बटालियन 227 के ट्रेनरों द्वारा युवक / युवतियो भर्ती प्रक्रियाओं के समस्त विद्याओं दौड़ , लम्बी कूद- ऊंची कूद , इत्यादि में ट्रेनिंग दिया जा रहा है , वही लिखित परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने सामान्य ज्ञान प्रश्नों की तैयारी व्याख्याता शिक्षको द्वारा प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे 2 घंटे की कोचिंग भी दिया जा रहा है । इस कार्यक्रम के दौरान जिले सभी आला अधिकारी मौजूद थे जिसमे की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजनेय वैष्णव सीआरपीएफ के प्रभाकरन मनोज कुमार – कमांडेंट 227 वी बटालियन ओम जी शुक्ला – द्वितीय कमाण्ड अधिकारी- परिचालनिक ( 227वी बटालियन )एवं तोंगपाल थाना प्रभारी विजय पटेल जी मौजूद थे ।

“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.