The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhState

बांगो में 85 फ़ीसदी जलभराव

Spread the love

बांगो में 85 फ़ीसदी जलभराव
कोरबा। इस साल बांगो बांध के कैचमेंट इलाके में बेहतर बारिश होने की वजह से बांगो बांध लबालब है, जिसकी वजह से बांगो बांध में 85 फीसदी जल भराव है। रबी फसल के लिए इस साल किसानों को पर्याप्त पानी मिलेगा इसके लिए जनवरी महीने में बांगो बांध में बने हाइडल प्लांट की रफ्तार बढ़ाई जाएगी और नहर के माध्यम से किसानों को भरपूर पानी दिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश के सबसे बड़े बांगो बांध की कुल जल भराव क्षमता 359.66 मीटर है। इस साल बांगो के कैचमेंट इलाके में अच्छी बारिश हुई थी। इसके चलते बांगो बांध में जल भराव हुआ। इस साल दो बार गेट खोलकर बांगो बांध का वाटर लेवल मैनेज किया गया था। बारिश के अंतिम दिनों में भी बांगो बांध में बेहतर बारिश हुई थी, जिसके चलते अभी मौजूदा स्थिति में बांगो बांध में 357.109 मीटर पानी भरा हुआ है, जो जल भराव का 85 फ़ीसदी पानी है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में पड़ोसी जिले जांजगीर चांपा में जल समिति की बैठक होगी और किसानों की डिमांड के अनुसार किसानों को इस साल रबी फसल के लिए पानी दिया जाएगा। जनवरी महीने के पहले सप्ताह में किसानों के लिए पानी छोड़ा जाएगा. अभी मौजूदा स्थिति में बांगो बांध में बने हाइडल प्लांट को मात्र 3 घंटे संचालित किया जा रहा है। जिससे 375 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है। बताया जाता है कि जनवरी महीने में बांगो बांध की रफ्तार 48 से 72 घंटे की जा सकती है। किसानों को दांयी और बांयी तट नहर के माध्यम से पानी छोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *