The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

परसदा कला संकुल में कबाड़ से जुगाड़ माडल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी (प्रतियोगिता)का आयोजन संकुल केंद्र परसदाकला में किया गया था। उक्त आयोजन में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राएं काफी संख्या में भाग लेकर अपने आसपास के अनुपयोगी सामग्रियों को इकठ्ठा कर उन्हें उपयोग के लायक बनाकर संकुल स्तर पर अपने-अपने माडलों को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की छाया चित्र की पूजा अर्चना एवं कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के स्वागत अभिनंदन के साथ हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल समन्वयक टोकेश साहू ने कहा कि कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी से बच्चों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है यहां सीखकर छात्र आगे चलकर कोई डॉक्टर बनेगा कोई इंजिनियर कोई वैज्ञानिक तो कोई शिक्षक जो स्वयं से अपने आसपास के बेकार हो चुकी सामग्रियों को इकठ्ठा कर उसे उपयोग के लायक वस्तुओं का निर्माण करना अर्थात कम खर्चे पर बहुत ही सुंदर- सुंदर उपयोगी लायक सामग्री बनाना आप सभी शिक्षकों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया इसके लिए सभी को बहुत – बहुत धन्यवाद इस तरह के आयोजन आज पूरे फिंगेश्वर ब्लाक के सभी संकुलो में संकुल स्तर पर किया जा रहा है।प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी एन.एस .ठाकुर ने इस तरह के आयोजन से बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है।इस तरह के आयोजन हमारे संकुल के लिए नया है क्योंकि हमारे संकुल अभी – अभी बना हैं इस लिहाज से आगे भी इसी तरह के आयोजन में आप सभी के सहयोग मिले साथ ही परसदाकला संकुल को पढ़ाई – लिखाई के आलावा खेल, बौद्धिक एवं अन्य गतिविधियों के क्षेत्र में आगे ला सकें जिसके माडल प्रथम आए हैं उसको बहुत बहुत बधाई और जिसके माडल को कम अंक मिले है वे निराश न हों आने वाले समय में उससे भी दोगुनी उत्साह के साथ भाग ले। कबाड़ से जुगाड़ माडल प्रदर्शनी में प्राथमिक स्तर पर छात्र मोक्ष कुमार साहू शासकीय प्राथमिक शाला खुड़सा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिडिल स्कूल से कुमारी सोनाली निषाद, योगेश्वरी सेन, कोयल साहू संयुक्त रूप से शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसदाकला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर शिक्षक के पी साहू, हरीश देवांगन, नरेंद्र धुरू,विकास यदु.,चम्पेश्वर साहू, परमेश्वर यादव, भीमेन्द्र साहू, डोगेन्द्र पाडे, शिक्षिका हेमप्रभा साहू, तेजकुमारी दीवान, मेनका धुरू, के अलावा काफी संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित होकर अपने द्वारा बनाये गये कबाड़ से जुगाड़ माडल प्रदर्शनी में भाग लिया पूरे आभार शिक्षिका सीमा साहू ने किया पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक थानू राम निषाद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *