खैरागढ़ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अमरजीत भगत ने किया जनसंपर्क

राजनांदगांव/खैरागढ़ । खैरागढ़ नगर पालिका के चुनाव के अंतिम दिन जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत वार्डों में सघन जनसंपर्क करने पहुँचे वे यहाँ के चुनाव प्रभारी भी हैं , आज उन्होंने कई वार्डों में सभा ली उनके साथ भवानी बहादुर सिंह, गिरवर जंघेल,निखिल द्विवेदी , सुनील पांडे सहित प्रत्याशी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे उन्होंने कहा कि खैरागढ़ की जनता ने विकास के साथ जुड़ने का मन बना लिया है और वह 20 तारीख का इंतजार कर रही है।

