The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

थाना करतला क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध बडी कार्यवाही कुदमुरा जंगल में जुआ खेल रहे 13 जुआरियों से 2लाख 16 हजार दो सौ रुपए जब्त

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदमुरा जंगल में जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ फड से पकडकर उनके कब्जे से 2लाख 16 हजार दो सौ रुपए तथा तीन चार पहिया वाहन एवं 13नग मोबाइल जप्त कर उनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैं।

कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (मा.पु.से.) के द्वारा जब से जिले का कमान संभाला गया है, तब से उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा पुलिस संगी-संगिनी, खाकी के रंग स्कूल के संग तथा पुलिस जनदर्शन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर पुलिस एवं जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित कर रहे है,

वही दुसरी ओर जिले को अपराध मुक्त करने की दिशा में डीजल माफियां, कोल माफियां, अवैध कबाड, जुआरियों तथा अपराधिक प्रवृति में संलग्न गुण्डा बदमाशो के विरूद्ध लगातार कठोर कार्यवाही किया जा रहा है। जिससे अपराधियों के हौसले पस्त होते जा रहे है, और साथ ही आम लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ रहा है।

इसी क्रम में कल दिनांक 19.12.2021 को थाना प्रभारी करतला उपनिरीक्षक- राजेश चन्द्रवंशी को मुखबीर से सूचना मिला कि कुदमुरा जंगल में बडे संख्या में जुआरी लोग जुआ खेल रहे है, उपनिरी0 राजेश चन्द्रवंशी द्वारा तत्काल सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिo पुलिस अघीक्षक अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू को अवगत कराया जिसमें तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश मिलने

तथा पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा तत्काल सायबर के विशेष टीम को कार्यवाही हेतु करतला भेजा गया जो थाना प्रभारी करतल उपनिरीक्षक राजेश चन्द्रवंशी के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक अनिल बडा, सउनि विनोद खाण्डे, आर. सुरेन्द्र कुरें तथा सायबर सेल के विशेष टीम प्रआर० राम पाण्डेय, प्रआर० राकेश सिंह आरo गुनाराम सिंहा, आरo संतोष तिवारी, आरo गोपाल यादव, एवं आर0 गौरव चन्द्रा के द्वारा कुदमुरा जंगल में रेड की कार्यवाही किये

कुछ जुआरियांन वहां से भाग गये, मौके पर 13 जुआरियांन मिले जिनसे कुल 216200 (दो लाख, सोलह हजार, दो सौ रूपये.) 13 नग मोबाईल, 02 स्वीपट कार, 01 मंहिन्द्रा मैक्सिमों (सवारी गाडी), 104 नग ताश पत्ती, खाना बनाने के बर्तन, चटाई, जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय कि, जुआरियों द्वारा जुआ खेलने के दौरान जंगल में खाने पीने का व्यवस्था भी की गई थी, कोरबा जिला में जुआरियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर नकेल कसे जाने से जुआरियों के द्वारा जगह बदल-बदल जिले के सरहदी जिलो के क्षेत्र मे जुआ खेला जा रहा है। जुआरियों के द्वारा थाना धरमजगढ़-करतला के सरहदी जंगल कुदमुरा में जंगल में जुआ का फड सजाये थे।

नाम/ पता जुआरियांन-

  1. शहादत अली पिता अख्तर अली उम्र 53 वर्ष निवासी परानी बरती कोरबा।
  2. मो0 अनीश पिता अब्दुल अनीश उम्र 49 वर्ष निवासी ईतवारी बाजार कोरबा।
  3. दिनेश जगमलानी पिता एम.डी. जगमलानी उम्र 41 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोरबा।
  4. विजय स्वामी पिता कुमार स्वामी उम्र 33 वर्ष निवास राताखार कोरबा।
  5. विनोद पिता नूतन दास उम्र 46 वर्ष निवासी रामसागर पारा कोरबा।
  6. अजय सिंह पिता वीर सिंह उम्र 35 वर्ष सा० पुरानी बस्ती कोरबा।
  7. लक्ष्मीनारायण सिंह पिता बी.एस. ठाकूर उम्र 52 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड कोरबा।
  8. सुनील जायसवाल पिता अच्छेलाल जायसवाल उम्र 36 वर्ष, निवासी दर्री कोरबा।
  9. संजय सिंधी पिता ईश्वर सिंधी उम्र 38 वर्ष, निवासी मुडापारा कोरबा।
  10. जसवंत आदिले पिता सुखदेव आदिले उम्र 51 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती कोरबा।
  11. बनवारी दास मंहत पिता हीरा दास उम्र 35 वर्ष निवासी करतला।
  12. मिथलेष राय पिता सुरेश राय उम्र 38 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोरबा।

13, विजय सिंह पिता नीलकंठ सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोरबा।

उपरोक्त जुआरियांन आदतन जुआरी है, पूर्व में भी इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई है।

जप्त वाहन- स्वीपट डिजायर क्रमाक सीजी-12 / बीसी /0252

जप्त बाहन- स्वीपट क्रमाक सीजी-12/ बीसी / 7866

जप्त वाहन महिन्द्रा मैक्सिमो सीजी 12 आर 6106

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *