छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी जिलों के लिए कोरोना गाइडलाइन किया जारी,देखें पूरी खबर
रायपुर। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सभी जिलों के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। सभी जिलों में जुलूस, रैलियों, पब्लिक गैदरिंग, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और खेल आयोजनों पर रोक लगाने निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए जिला शासन-प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। चार प्रतिशत या अधिक पाॅजिटिव रेट वाले जिलों में सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पुस्तकालयों, स्वीमिंग पूल और सार्वजनिक स्थानों को बंद रखने निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन क्लैंप डाउन (शिकंजा कसना) लगाने का निर्देश जारी हुआ है।