नेकी की दीवार जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी लीडर धरने पर बैठे
रायपुर। नेकी की दीवार जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी लीडर धरने पर बैठ गए हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि आज शाम तक नेकी की दीवार फिर से बनने का लिखित आश्वासन दिया जाए नहीं तो वे आज चक्काजाम करने पर बाध्य होंगे। “नेकी की दीवार” अनुपम गार्डन, आयुर्वेदिक कॉलेज गेट के पास पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत भाजपा पार्षद दल के साथ धरने पर बैठ गए हैं। धरने में जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे भी मौजूद हैं।