The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

बिजली विभाग के कार्यालय में डकैती करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

सूरजपुर। सूरजपुर के विश्रामपुर इलाके में स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में फरवरी माह में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में उपयोग किए गए हथियार सहित लगभग 23 लाख रुपए बरामद किया है। अभी भी दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। दरअसल यह पूरा मामला 14 और 17 फरवरी का है। जब देर रात बड़ी संख्या में हथियारबंद आरोपी विश्रामपुर इलाके के बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय पहुंचे और वहां के गार्डों को डरा धमकाकर बंधक बना लिया। कार्यालय और गोदाम में उपलब्ध बेशकीमती सामानों को लेकर फरार हो गए। जिसके बाद बिजली विभाग के द्वारा बिश्रामपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी सूरजपुर ने एडिशनल एसपी के निगरानी में एक टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने कोरबा जिले से 11 आरोपी और कोरिया जिले से एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों के पास से घटना में उपयोग की गई एक स्कॉर्पियो, एक कार, राइफल, रिवाल्वर सहित के घातक हथियार भी जब्त किये हैं। वहीं अभी भी संगठन के दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *