The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने धनपूंजी के मंडई में शामिल हो विधि विधान से पूजा अर्चना की

Spread the love

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने आज ग्राम पंचायत धनपूंजी में आयोजित माता मेला एवं मंडई में शामिल हुए एवं माता सोसनपालिन , मां दंतेश्वरी एवं महामाई देवी की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ बस्तर के कुशल मंगल,सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारी सरकार आदिम संस्कृति एवं मान्यताओं को संरक्षित करने एवं आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। आज हर ग्राम पंचायत में देव गुड़ियों एवं माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मद से किया जा रहा है। नगरनार में माडल गुड़ी का निर्माण किया जा रहा है मेला एवं मंडई का हमारी संस्कृति में विशिष्ट महत्व है। यह ना केवल हमारी संस्कृति की पहचान है। वरन् लोगों के मिलने जुलने का भी स्थान है। हमारी सरकार ने आपके पंचायत को मेला एवं मंडई आयोजन हेतु विशेष प्रयास करके नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सी एस आर मद से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। जिससे की मेला एवं मंडई का आयोजन गरिमापूर्ण ढंग से किया जा सके। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य हेमेश्वरी , नगरनार सरपं श्रीमतीखन बघेल,भेजापदर सरपंच बुधसन कश्यप, कामिनी नागेश सरपंच उपनपाल, नीलांबर सरपंच धनपूंजी,जालंधर नाग, घनश्याम महापात्र,विजय बिसाई,रवि शंकर दास,धनुर्जय दास, ईश्वर दास,संजय दास,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग,हेमु उपाध्याय,विजय सिंह,विजय दास उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *