The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 297 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे,मंत्री अनिला भेड़िया ने नव दंपत्तियों को सुखमय जीवन के लिए दिया आर्शीवाद

Spread the love
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”

कांकेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया के मुख्य आतिथ्य में अंतागढ़ के उन्मुक्त खेल मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 297 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। नव दंपत्तियों को सुखमय जीवन के लिए अपना आर्शीवाद देते हुए उन्हें कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से कमजोर वर्ग के लोगों को राहत मिली है तथा फिजूल खर्ची रूका है। सामूहिक विवाह में सभी समाज व वर्ग के लोग भागीदारी निभा रहें हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत पहले 15 हजार रूपये का प्रावधान किया गया था, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बढ़ाकर 25 हजार रूपये कर दिया गया है। वर-वधु दोनो दिव्यांग होने पर 1 लाख रूपये की सहायता दी जाती है। इस प्रावधान के लिए उनके द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया गया। परिणय सूत्र में बंधे नव दंपत्तियों को अपना आर्शीवाद देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेेड़िया ने कहा कि जिस प्रकार उन्हे अपने मायके में माॅ-बाप का प्यार दुलार अपको मिला है, उसी प्रकार ससुराल में भी परिवार के सभी लोगों का स्नेह मिले। अपने सास को माँ के समान समझें और पूरे परिवार का स्नेह प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते है, उससे घबराना नहीं और अपने परिवार को खुशहाल रखना है, बेटियाॅ दो परिवारों को जोड़ती है तथा कुल को आगे बढ़ाती है। नव दंपत्तियों को आर्शीवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आप को मायके और ससुराल दोनों परिवार से स्नेह और दुलार मिले और आप सदा सुखी रहें, आपका जीवन उज्जवल हो।
इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, पर्यटन मण्डल के सदस्य नरेश ठाकुर, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्र सलाम, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जनपद पंचायत अंतागढ़ के अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े, जिला पंचायत सदस्य अमिता उईके, कांकेर विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, अखिलेश चन्देल, मुकेश ठक्कर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस मिश्रा, एसडीएम अंतागढ़ उत्तम पंचारी सहित जनप्रतिनिधी एवं वर-वधु के माता-पिता और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *