The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

तीन अलग-अलग प्रकरणों में 27 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित महुआ जब्त

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव। जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान जुआ सट्टा शराब धरपकड़ कार्यवाही के तारतम्य में थाना अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा विशेष मुहिम छेड़ कर दिनांक 28 मार्च को थाना क्षेत्र भ्रमण दौरान हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब बिक्री की सूचना पर तीन अलग-अलग जगह से कूल 27 लीटर शराब कुल कीमती 5400 रुपए का जप्त किया गया।पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनु0 अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे, के निर्देशन में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा जुआ सट्टा एवं शराब पर लगाम कसते हुए विशेष अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर ग्राम झिटिया में अवैध रूप से हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे पर टीम तैयार कर ग्राम झिटिया में रेड कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी आनंद कोमरे पिता स्व0 चमरू राम कोमरे, देव कुमार मुलेठी पिता दशरथ मुलेठी, मुकुंद कोमरे पिता बहादुर कोमरे तीनों निवासी ग्राम झिटिया थाना अम्बागढ़ चौकी से अलग-अलग जगहों से कुल 27 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमत 5400 रुपए एवं शराब बिक्री रकम कुल ₹300 कीमत 5700 रुपये आरोपियों से बरामद कर जप्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त शराब रेड कार्यवाही में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े व स्टाफ का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *