The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने निर्माणाधीन कांग्रेस भवन का निरीक्षण किया समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के दिए निर्देश

Spread the love


”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के परिकल्पना के अनुरुप ग्राम छिरहा रोड में निर्माणाधीन कांग्रेस भवन का प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।
मंत्री अकबर ने कहा कि निर्माणाधीन कांग्रेस भवन अब राजीव भवन के नाम से जाना जाएगा। जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाना है। मंत्री श अकबर ने इस संबंध में तैयारी देखी व ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं उनके कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कांग्रेसजनों का अपना सुव्यवस्थित सुसज्जित कांग्रेस भवन होगा। जिसमें कांग्रेस पार्टी के रीति और सिद्धांतो को आमजन तक पहुंचाएंगे। निरीक्षण के दौरान नीलकंठ चंद्रवंशी, क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरीलाल साहू, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, गंगोत्री योगी, कलीम खान, प्रताप वर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा राम साहू, गोरेलाल चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षद अशोक सिंह, अगमदास, सीमा अगम अनंत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *