सट्टा—पट्टी के साथ दो पकड़ाए, मामला दर्ज
“संजय चौबे की रिपोर्ट”
रायपुर। सट्टा—पट्टी लिखने की सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2800 रुपये एवं सट्टा—पट्टी जब्त की है। मिली जानकारी के मुताबिक 21 जनवरी को देर रात पशुराम भवन गुढ़ियारी के पास सट्टा—पट्टी लिखते की सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम छबिलाल बर्मन पिता रामदास बर्मन उम्र 77 वर्ष निवासी परशूराम भवन गुढियारी तथा चुडामडी कुम्हार पिता स्व. बुटू कुम्हार उम्र 45 साल निवासी मच्छी तालाब गुढियारी बताया है। उनके कब्जे से एक प्रींस गोल्ड कापी में आखरी पन्ना में बाम्बे कल्याण सट्टा पट्टी का रूपये पैसे का अंक लिखा हुआ,तथा नगदी रकम 2800/- रुपये मिला एवं एक डाटपेन मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसी तरह घूम-घूम कर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की राजेश सचदेव घूम-घूम कर मोबाइल में सट्टा खिला रहा है। रेड कार्रवाई कर आरोपित लक्समी नगर पंडरी को मोबाइल में सट्टा खिलाते पकड़ा गया। आरोपित के कब्जे से नकदी रकम 3,310 रुपये और एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल जब्त किया गया। आरोपित के विरुद्ध थाना पंडरी में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।