घर-घर पहुंचा कर हुक्का की सर्विस देने वाले लड़के को पुलिस ने दबोचा
रायपुर। युवाओं के बीच नशे के तेजी से फैलने वाला जरिया, हुक्का प्रदेश में बैन कर दिया गया है। मगर इसके बाद अब हुक्के के कारोबार से जुड़े कुछ लोगों ने नया उपाय ढूंढ निकाला है। खबर है कि शहर के कई इलाकों में घर-घर पहुंचा कर हुक्का की सर्विस दी जा रही है। इसका पुख्ता खुलासा तब हुआ जब मंगलवार देर शाम पुलिस ने एक डिलीवरी वाले लड़के को पकड़ लिया। तेलीबांधा तालाब के पास सड़क पर काफी भीड़ थी। त्योहार की वजह से पुलिस आने- जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रही थी। यह देख कर एक युवक हड़बड़या, वो दूसरी तरफ भागने की कोशिश करने लगा । पुलिस की नजर पड़ी तो टीम ने इस स्कूटर सवार युवक को दबोच लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो डिग्गी के अंदर हुक्का मिला, उसे सुलगाने के लिए सारा सामान, तंबाकू, फ्लेवर वगैरह एक बैग में रखे मिले। टेमरी का रहने वाला टेक चंद साहू पिछले कुछ दिनों से ये काम कर रहा था। अब पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।