कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों के कांच युवक ने तोडा, लोग दशहत में
कोरबा। मुड़ापार क्षेत्र के वैभव होम्स परिसर में बीती रात अज्ञात शरारती तत्व ने डेढ़ दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात डेढ़ से 2 बजे के बीच एक युवक हाथ में रॉड लेकर परिसर में प्रवेश किया और वहां खड़ी गाड़ियों के कांच एक-एक कर तोड़ता गया। कॉलोनी निवासियों ने बताया कि युवक की हरकत देखकर वे बाहर आए, लेकिन युवक पीछे के दरवाजे से निकलकर भाग गया। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ करने वाले युवक ने एक अन्य युवक का नाम लेकर गाड़ियों को निशाना बनाया, जिससे वहां मौजूद लोगों में डर और दहशत फैल गई।
इस घटना से पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
कॉलोनी के लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए ताकि ऐसी घटनाओं से निपटा जा सके और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
